You are currently viewing CBSE Exam Today: आज होगा 44 लाख भविष्य का फैसला

CBSE Exam Today: आज होगा 44 लाख भविष्य का फैसला

CBSE Exam Today: आज होगा 42 लाख भविष्य का फैसला

cbse

आज 42 लाख बच्चो का इंतजार ख़त्म हुआ एक साल के लम्बे इंतजार के बाद आज परीक्षा का दिन आ ही गया . कुछ बच्चे आज बहुत ज्यादा खुश होंगे और कुछ आज थोड़ी घबराहट में होंगे लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है बस मन शांत रखना है और अच्छे से Question पढ़ कर जवाव देना है, चलिए जानते है की कैसे परीक्षा दें और क्या लेकर जाएं सेंटर जिससे हमें कोई परेशानी न हो।

कैसे पहुंचे अपने एग्जाम सेंटर ?

चुकी आज सीबीएसई के 10वी और 12वी का एग्जाम है जिस कारण आज बाजार में भीड़ ज्यादा होगी  कारण आज घर से एग्जाम सेंटर 1 घंटे पहले पहुँच जाएँ जिससे सीट ढूंढने में दिक्क्त नहीं होंगे। एग्जाम में बैठने से पहले अगर बाथरूम वगैरह अगर लगा हो तो पहले ही कर ले जिससे एग्जाम के बीच में कोई दिक्कत ना हो। क्योकि बीच में उठने से सिर्फ टाइम वेस्ट होगा क्योकि टाइम सिर्फ 3 घंटा ही मिलेगा।

 

आज होगी इंग्लिश की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस बार 7842 एग्जाम सेण्टर बनाये है जिसमे भारत समेत दुनिया के 26 देशो के बच्चे एग्जाम देंगे। इस बार परीक्षा इंग्लिश से ही शुरू हो रही है। कुछ बच्चे इंग्लिश एग्जाम को ज़्यादा महत्त्व नहीं देते है वे सोचते ही की इंलिश माध्यम में पढ़ रहें है तो इंग्लिश में इतना टाइम क्यों देना लेकिन आगे चल के ये दिकत करती है क्योकि इंग्लिश को अगर अच्छे स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़े तो ये गेम चेंजर होता है।

क्या लेकर जाएं एग्जाम सेंटर ?

  • सीबीएसई निर्देशानुसार छात्रों को परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पहले पहुंचना होगा, 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • सभी परीक्षार्थियों को अपने स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा केंद्र जाना होगा .
  • केवल प्राइवेट परीक्षार्थियों को हल्के या उजले रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
  • सभी छात्र अपने एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आईडी कार्ड (रेगुलर छात्रों के लिए) या सरकारी फोटो पहचान प्रमाण (निजी छात्रों के लिए) परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य है।
  • पारदर्शी पाउच में पेंसिल, पेन, इरेजर, स्केल, राइटिंग पैड, और पानी की पारदर्शी बोतल ले जा सकते है.

क्या लेकर नहीं जाना है एग्जाम सेंटर ?

  • सीबीएसई के निर्देशानुसार किसी भी छात्र को मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्टवॉच, कैमरा आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है।
  • कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे प्रिंटेड या लिखी हुई पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, आदि ले जाना मना है.
  • वॉलेट, हैंडबैग, गॉगल्स, पाउच आदि व्यक्तिगत वस्तुएं प्रतिबंधित हैं।
  • मधुमेह रोगियों को छोड़कर को छोड़कर किसी की भी खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • अगर कोई छात्र परीक्षा में नकल करता हुआ पकड़ा जाता है, तो इस साल का रिजल्ट सभी सब्जेक्ट में कैंसल हो सकता है। साथ ही अगले साल के लिए भी एग्जाम से वंचित कर दिया जाएगा। सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ संयम भारद्वाज का कहना है कि दोनों ही क्लासेज में हमने दो सब्जेक्ट के पेपर के बीच उचित गैप दिया है। क्लास 12 की एग्जामिनेशन डेटशीट बनाते हुए कॉम्पिटेटिव एग्जाम का ध्यान रखा गया है।.
  • सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि यदि कोई विद्यार्थी उत्तरपुस्तिका में गाली या धमकी या करेंसी रखेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
  • बोर्ड ने जारी निर्देश में कहा है कि सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़े किसी भी तरह के अफवाह फैलाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को वर्तमान के साथ – साथ अगले वर्ष की परीक्षा में भी बैठने नही दिया जाएगा।
  • स्टेशनरी आइटम जैसे किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा दिए जाएंगे), इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि डिस्कैलकुलिया वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र द्वारा दिए गए कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है

आगे पढ़े CBSE Board Exam 2025: जाने कैसे करे तैयारी ?

सरोजनी नायडू : जाने कैसे मिला भारत कोकिला की उपाधि, चलिए जानते है

This Post Has One Comment

Leave a Reply