You are currently viewing IPL 2025: आज डिफेंडिंग चैंपियन का पहला मैच

IPL 2025: आज डिफेंडिंग चैंपियन का पहला मैच

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की प्रतीक्षा की घड़ी खत्म हुई क्योंकि आज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 18 सीजन की शुरुआत होने वाली है जिसमें पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

IPL 2025: इन खिलाड़िओ पर रहेगी सभी नजर

दोनों टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं जहां बात करें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तो उनके पिछले सीजन के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को हटाकर रजत पाटीदार को 2025 IPL का कप्तान बनाया गया है। वहीं अगर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उनके पिछले सीजन के कप्तान श्रेयस अय्यर जिनकी कप्तानी में कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता उन्हें इस बार पंजाब ने खरीदा है वे इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे वहीं कोलकाता की कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को दी गई है।

श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स ने इस बार 2025 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की बड़ी क़ीमत पर खरीदा। पंजाब को इस बार श्रेयस अय्यर से उम्मीद होगी कि जैसे उन्होंने पिछली बार जिस तरह उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार चैंपियन बनाया उसी तरह वह पंजाब को पहली बार आईपीएल टाइटल जिताने में मदद करें।

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज किंग कोहली से उम्मीदें होगी कि वह इस बार भी ऑरेंज कैप आपको बताते चलें कि पिछले साल आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने 741 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के कारण उन्हें ऑरेंज कैप दिया दिया गया।

सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स को इस बार सुनील नारायण से विशेष उम्मीद होगी क्योंकि जिस तरह उन्होंने पिछली बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी टीमों को परेशान किया था उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद इस बार उनके फ्रेंचाइजी को होगी पिछली बार उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था। अगर उनके बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने कुल 488 रन बनाए थे। जिसमें एक 1 और 3 अर्धशतक शामिल थे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट लिए थे।

IPL 2025: कितनी बार टकरा चुकी है दोनों टीमें

अगर बात करें दोनों टीम की आईपीएल में टकराने की तो दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ अभी तक कुल 34 मैच खेल चुकी है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 में जीत चुकी है वहीं बेंगलुरु के टीम को सिर्फ 14 मैच जीत मिली है। आंकड़े के मुताबिक कोलकाता की टीम बेंगलुरु पर हमेशा से हावी हुई है। लेकिन इस बार अलग ही मैच होगा क्योकि इस बार दोनों ही टीम के कप्तान नए हैं।

IPL 2025: दोनों टीमों के संभावित खिलाडी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) स्क्वॉड 
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) स्क्वॉड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन , रिंकू सिंह , आंद्रे रसेल , वरुण चक्रवर्ती , हर्षित राणा और रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, चेतन सकारिया

IPL 2025: दर्शक कैसे देख सकेंगे मैच

क्रिकेट फैंस Jio Hotstar और Star Sports के चैनलों से लाइव मैच देख सकतें हैं।

IPL 2025: वर्षा की है सम्भावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार से रविवार तक दक्षिण बंगाल में बारिश और आधी की सम्भावना जताई है। आईपीएल के पहले मुकाबले के दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उसके अगले दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ेंTanmay Shrivastava: IPL खिलाडी से बने Umpire

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply