बेहतरीन गेंदबाजी के कारण कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनो के बड़े अंतर से हरा दिया। यह कोलकाता की अपने घर पर पहली जीत थी।
KKR Vs SRH: गलत साबित हुआ टॉस का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो की गलत साबित हुआ। हालाँकि पॉवरप्ले में 2 विकेट चटकाने के बाद हैदराबाद को कुछ देर तक टॉस का फैसला सही साबित लग रहा था। लेकिन उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजिंक्य रहाणे(38) ने अंगकृष रघुवंशी(50) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रनो कि शानदार साझेदारी की और टीम को संभाला। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर(60) ने रिंकू सिंह(32) के साथ मिलकर 91 रनो कि शानदार साझेदारी कर दी और टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचाया।
KKR Vs SRH: पॉवरप्ले के बाद कोलकाता ने बदले अपन तेवर
पॉवरप्ले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दोनों ओपनर्स क्विंटन डी कॉक(1) और सुनील नारायण(7) का विकेट जल्दी खो दिया। लेकिन इसके बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम को संभाला और 38 रनो की पारी खेली जिसमे 1 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अंगकृष रघुवंशी(50) और वेंकटेश अय्यर(60) ने अच्छी पारी खेल कोलकाता के स्कोर को 200 तक पहुँचाया।
KKR Vs SRH: अंगकृष रघुवंशी ने लगाया शानदार अर्धशतक
पॉवरप्ले में कोलकाता के दोनों ओपनर्स आउट होने के बाद टीम का स्कोर 16/2 हो चूका था। लेकिन फिर बल्लेबाजी करने उतरे अंगकृष रघुवंशी(50) ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 81 रनो कि बड़ी साझेदारी की और टीम के स्कोर को बढ़ाया। अंगकृष रघुवंशी ने इस मैच में 50 रनो की पारी खेली जिसमे 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
KKR Vs SRH: वेंकटेश अय्यर ने खेली विस्फोटक पारी
सेट बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 12.4 ओवर में 106/4 विकेट था। यहाँ से लगा की टीम का स्कोर 160 से 170 तक ही बनेगा लेकिन वेंकटेश अय्यर ने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाया। उन्होंने इस मैच में 60 रनो कि पारी खेली जिसमे 7 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने रुंकु सिंह(32) के साथ मिलकर 91 रनो की बड़ी और ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली।
KKR Vs SRH: 10 रन के अंदर खो दिए 3 विकेट
200 रनो के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालत तो तब ख़राब हो गई जब टीम के 3 विकेट 10 रन के अंदर खो दिए। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड(4) और अभिषेक शर्मा(2) बहुत जल्दी आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन भी 2 रन बनाकर वैभव अरोरा के गेंद पर आउट हो गए। जब ईशान किशन आउट हुए तब टीम का स्कोर 9/3 विकेट था। देखते ही देखते टीम का स्कोर 75/6 विकेट हो गया। कोलकाता कि गेंदबाजी कैसी थी ये आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की हेनरिक क्लासेन(33) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज 30 का अकड़ा भी पर नहीं कर सका।
KKR Vs SRH: सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का अकड़ा पर पहुँच सके
हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अब तक का सबसे लोवेस्ट स्कोर बनाया। उनकी बल्लेबाजी क्रम में सिर्फ 4 बल्लेबाजो ने दहाई का अकड़ा पर पहुँच सके। उसमे एक नाम पेट कमिंस का भी है उन्होंने इस मैच में 14 रनो कि पारी खेली। उनके आलावा नितीश कुमार रेड्डी(19), कामिंडू मेंडिस(27) और हेनरिक क्लासेन(33) ही दहाई का अकड़ा पर पहुँच सके।
KKR Vs SRH: वरुण चक्रवर्ती ने फिर चलाया अपना जादू
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में भी अपना स्पिन का जादू चलाया। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ेंRR Vs KKR: क्विंटन डिकॉक की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता ने राजस्थान ने को 8 विकेट से हराया