You are currently viewing PBKS Vs GT: रोमांचक मुकाबले में पंजाब 11 रनो से जीता
Credit: BCCI

PBKS Vs GT: रोमांचक मुकाबले में पंजाब 11 रनो से जीता

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 243 रन बना दिए। जबकि जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 11 रनो से हार गई।

PBKS Vs GT: पंजाब की शुरआत अच्छी नहीं रही

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कुछ देर तक सही भी साबित हुई उनके प्रमुख गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह(5) को जल्दी आउट कर अपनी टीम को 28 के स्कोर पर पहली सफलता दिलाई। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर(97) ने टीम को संभाला लेकिन फिर स्पिनर राशिद खान ने प्रियांश आर्य(47) को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 79 रन के स्कोर पर पंजाब के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। पंजाब के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल(0) तो साई किशोर की पहली ही बाॅल पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर वापस चले गए।

PBKS Vs GT: श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी

पंजाब का पहला विकेट 28 रन के स्कोर पर गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर(97) ने ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्य(47) के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को संभाला। लेकिन इसके बाद स्पिनर राशिद खान की गुगली बाॅल को लेग साइड में मारने के चक्कर में साई सुदर्शन को कैच थमा बैठे। उसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने अपनी धारदार गेंदबाज से पंजाब को परेशान किया उन्होंने सबसे पहले अज़मतुल्लाह उमरज़ई(16) को दसवीं ओवर की तीसरी बॉल पर आउट किया। उसके बाद उसी ओवर की अगली बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल(0) को पहले ही बाॅल पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह यही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस(20) को आउट कर इस मैच में तीन विकेट लिए। इस इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 97 रनों के नॉटआउट पारी खेली जिसमें 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

PBKS Vs GT: अंत में शशांक सिंह ने खेली तूफानी पारी

जब मार्कस स्टोइनिस(20) का विकेट गिरा तो पंजाब का स्कोर 15.2 ओवर में 162 रन हो चुका था। लेकिन यहां से लग रहा था कि स्कोर ज्यादा से ज्यादा 180 से 190 तक जाएगा। क्योंकि शशांक सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़कर अब ज्यादा बल्लेबाजी बची नहीं थी। लेकिन फिर शशांक सिंह ने कमाल कर दिखाया उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर(97) के साथ मिलकर 81 रनो की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली। इसमें शशांक सिंह ने मात्र 16 बॉल में 44 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौक और 2 छक्के शामिल थे।

PBKS Vs GT: गुजरात की शुरआत अच्छी रही

243 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी थी। ओपनिंग बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद मैक्सवेल ने कप्तान शुभमन गिल(33) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद भी पंजाब की टीम को ज्यादा राहत नहीं मिली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जोस बटलर ने साई सुदर्शन(74) के साथ मिलकर 84 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम के स्कोर को बढ़ाया। जब साई सुदर्शन आउट हुए तब टीम का स्कोर 12.3 ओवर में 145 रन पर 2 विकेट था। इसके बाद जोस बटलर ने शेरफेन रदरफोर्ड(46) के साथ मिलकर 54 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी की लेकिन वह टीम को जीत ना दिला सके। इस मैच में जोस बटलर ने शानदार 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके 3 छक्के शामिल थे।

PBKS Vs GT: काम नहीं आई साई सुदर्शन और जोस बटलर की पारी

Credit: BCCI

61 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने मिलकर 84 रनों की शानदार साझेदारी की, इसके बाद जोस बटलर ने शेरफेन रदरफोर्ड(46) के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की, इस मैच में साई सुदर्शन ने 74 रनों की शानदार पारी के लिए जिसमें 5 चौके और 6 शानदार छक्के थे। उनके अलावा जोस बटलर ने भी शानदार 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली । इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले।

यह भी पढ़ें Rajasthan Royals Partnership With Luminous Power: जाने पूरी खबर

IPL Opening ceremony

Leave a Reply