RCB Vs GT: अपने घर में मिली बेंगलुरु को शर्मनाक हार

एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 14वे मैच में गुजरात ने बेंगलुरु को अपने होम ग्राउंड में एक तरफ़ा मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर चली गई।

RCB Vs GT: हैट्रिक जीत से चुकी बेंगलुरु की टीम

बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड पर हैट्रिक जीत दर्ज करने के इरादे से ही उतरी थी। लेकिन इस मैच में बेंगलुरु को एक तरफ़ा हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के कप्तान(शुभमन गिल) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वो सही भी साबित हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला विकेट विराट कोहली(7) के रूप में गिरा । उसके बाद मानो विकेट गिरने की शुरुआत हो गई। देखते ही देखते पॉवरप्ले में ही बेंगलुरु ने अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया। उसके बाद पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लिआम लिविंगस्टोन(54) ने अच्छी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 1 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 33 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली।

RCB Vs GT: 100 रन के भीतर आधी टीम आउट हो चुकी थी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली(7) को अरशद खान ने आउट कर गुजरात टाइटन्स को बड़ी सफलता दिलाई। उसके बाद देवदत्त पडिक्कल(4) को सिराज ने बोल्ड करके आउट किया। कुछ अच्छे शार्ट खेलकर फिल साल्ट(14) भी आउट होकर चलते बने। पॉवरप्ले के अंदर ही टीम के 3 विकेट आउट हो चुके थे। देखते ही देखते 94 रन पर जाते जाते बेंगलुरु के पांच बल्लेबाज आउट हो कर पवेलियन जा चुके थे।

RCB Vs GT: सिराज ने तोडा बेंगलुरु की बल्लेबाजी क्रम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी तो दर्शको में ख़ुशी का ठिकान न रहा। दर्शक को लगा की आज दोनों ओपनिंग बल्लेबाज अपने होम ग्राउंड पर अच्छी पारी खेलेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 3 विकेट लिए और बेंगलुरु की बल्लेबाजी को चलने का मौका ही नहीं दिया। सबसे पहले उन्होंने दूसरी ओवर की दूसरी बॉल पर देवदत्त पडिक्कल(4) को सिराज ने गुड लेंथ बॉल फेंकी जिसे वे ठीक से खेल नहीं सके और बोल्ड हो गए। इसके बाद सिराज ने फिल साल्ट(14) को ऑफ साइड में हार्ड लेंथ बॉल फेंकी जिसे जिसे वो ठीक से खेल नहीं सके और आउट हो गए। सिराज यही नहीं रुके उन्होंने सेट बल्लेबाज लिआम लिविंगस्टोन(54) को विकेट कीपर जोस बटलर के हाथो आउट कराकर अपना तीसरा विकेट लिया। सिराज ने इस मैच में 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट लिए।

RCB Vs GT: लिआम लिविंगस्टोन ने खेली अच्छी पारी

Credit: BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का तीसरा विकेट फिल साल्ट(14) के रूप में गिरने के बाद पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन(54) ने अच्छी पारी खेली। सबसे पहले उन्होंने जितेश शर्मा(33) के साथ मिलकर 52 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी की और विकेट गिरने से रोका। सेट हो चुके जितेश शर्मा ने साई किशोर की बॉल पर राहुल तेवतिया को कैच थमा बैठे। इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनो की उपयोगी पारी खेली जिसमे 1 चौका और 5 छक्का शामिल था।

RCB Vs GT: अंत में टीम डेविड ने खेली अच्छी पारी

Credit: BCCI

लिआम लिविंगस्टोन ने 54 रनो की पारी खेलने के बाद वो सिराज की बॉल पर विकेट कीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। जिस समय वो आउट हुए तब टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 150/7 हो चुका था। यहाँ से लगा की अब ज्यादा रन नहीं बनने वाले है लेकिन क्रिच पर खड़े टीम डेविड ने ताबड़तोड़ 32 रनो की पारी खेल डाली जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वो आखरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा के यॉर्कर बॉल पर बोल्ड हुए लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम कर किया था।

RCB Vs GT: जोस बटलर ने बेंगलुरु की जीत पर पानी फेरा

170 रनो के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल(14) भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लिआम लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे। लेकिन फिर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर(73) ने बेंगलुरु की जीत पर पानी फेर दिया सबसे पहले उन्होंने साई सुदर्शन(49) के साथ मिलकर 75 रनो की शानदार साझेदारी कर डाली। हालाँकि साई सुदर्शन अर्धशतक से चुके लेकिन उन्होंने जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद जोस बटलर ने शेरफेन रदरफोर्ड(30) के साथ मिलकर 63 रनो की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। जोस बटलर ने इस मैच में 73 रनो की पारी खेली जिसमे 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

RCB Vs GT: Player Of The Match

गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें Player Of The Match का अवार्ड दिया गया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें RCB Vs CSK: बेहतरीन गेंदबाजी के कारण बेंगलुरु ने चेन्नई को 50 रनो से हरा दिया

SRH Vs LSG: रोमांचक मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

Leave a Reply