क्विंटन डिकॉक की शानदार 97 रनों की पारी के बदौलत कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट हरा दिया और आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज की।
RR Vs KKR: राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज संजू सैमसन(13) और यशस्वी जायसवाल(29) इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद वैभव अरोड़ा की फुल लेंथ गेंद को ठीक से खेल ना सके और संजू सैमसन बोल्ड हो गए। उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रियान पराग(25) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को ही कैच थमा बैठे। सेट हो चुके ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छे लय में दिख रहे थे। लेकिन फिर गेंदबाजी करने आए मोईन अली ने यशस्वी जायसवाल जायसवाल को हर्षित राणा के हाथों कैच करा कर आउट किया। वह यही नहीं रुके उन्होंने अगला शिकार नितीश राणा को बनाया और दसवीं ओवर की आखिरी बॉल पर उन्हें बोर्ड की कर दिया जो की एक बड़ी विकट थी क्योंकि नितीश राणा बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालात यह थी की 82 रन पहुंचने-पहुंचते टीम के आधे बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद ध्रुव जुरेल(33) ने शुभम दुबे(9) के साथ मिलकर 21रनों की साझेदारी की लेकिन वह इस साझेदारी को बडा बनाने में सफल नहीं हुए। राजस्थान की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल ने बनाए उन्होंने 33 रनों की पारी खेली इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोलकाता के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को चलने नहीं दिया।
RR Vs KKR: ध्रुव जुरेल ने कुछ हद तक टीम को संभाला
राजस्थान की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे कोई भी बल्लेबाज अपने स्कोर को बड़ा करने में सफल नहीं हुआ। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि कोलकाता के गेंदबाजों में किस तरह गेंदबाजी की है। राजस्थान की तरफ से खेल रहे ध्रुव जुरेल ने इस मैच में 33 रनों की पारी खेली, इसमें खास बात यह है कि यह इस मैच की राजस्थान की तरफ से यह सबसे बड़ी पारी थी। उनके अलावा दूसरा सबसे बड़ी पारी यशस्वी जयसवाल की थी, उन्होंने 29 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी छू न सका।
RR Vs KKR: स्पिन से जाल में फसी राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता की स्पिन गेंदबाजी ने राजस्थान के बल्लेबाजों को संभालने का मौका ही नहीं दिया। कोलकाता की तरफ से खेल रहे मोईन अली ने चार ओवर में 28 रन दो विकेट लिए, जिसमें एक एक विकट यशस्वी जायसवाल(29) की थी, और दूसरी नितीश राणा(8) की दोनों ही बल्लेबाज बड़े-बड़े शार्ट खेलने के लिए जाने जाते हैं। मोईन अली ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर राजस्थान के रन रेट को नीचे किया। उनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम की मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट लिए और सिर्फ 4.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की उन्होंने राजस्थान के कप्तान रियान पराग(25) और वानिन्दु हसरंगा(4) को आउट किया।
RR Vs KKR: क्विंटन डी कॉक ने खेली शानदार पारी
151 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक ही रही लेकिन उसके 41 रन के स्कोर पर मोईन अली(5) का पहला विकेट विकेट गिरा। उन्हें महेश थीक्षाना ने अपने शानदार फिल्डिंग से रन आउट किया। उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान अजिंक्य रहाणे (18) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वो वानिंदु हसरंगा कि बाॅल पर तुषार देशपांडे को कैच दे बैठे। 70 रन के स्कोर पर कोलकाता के 2 विकेट गिरने पर लगा कि शायद राजस्थान की टीम कम बैक करेगी लेकिन फिर उसके बाद क्विंटन डि कॉक ने पारी को संभाला और विकेट गिरने ही नहीं दिया। इस मैच में क्विंटन डि कॉक ने शानदार 97 रनों की नॉट आउट पारी खेली, हालांकि वह शतक से चूक गए लेकिन अपनी टीम को आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
RR Vs KKR: राजस्थान की तरफ से सिर्फ वानिन्दु हसरंगा ने लिए एक विकेट
राजस्थान की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही। अगर बात करें गेंदबाजी की तो वानिंन्दु हसरंगा को छोड़कर किसी भी गेंदबाज ने कोई विकेट नहीं लिया जो एक विकेट गिरा था। वह महेश थीक्षाना ने रन आउट कर किया था। संदीप शर्मा और खुद कप्तान रियान पराग को छोड़कर उनके सभी गेंदबाज मांगे साबित हुए प्रमुख गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में 33 रन उठाएं वह भी 2.3 ओवर में ही, 1 विकेट भले ही हसरंगा को मिले लेकिन उनकी इकोनामी तीन ओवर में ही 11.33 थी। उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया था।
RR Vs KKR: क्यों जरुरी था दोनों टीमों के लिए ये मैच
कोलकाता और राजस्थान के लिए यह मैच जीतना बहुत ही जरूरी था। क्योंकि दोनों ही टीम में इस साल अपना पहला मुकाबला हार चुकी थी। जहां कोलकाता पहला मुकाबला बेंगलुरु से हारी थी वहीं राजस्थान हैदराबाद से हारी थी। इसलिए दोनों ही टीमों को इस मैच को जितना बहुत ही जरूरी था। ताकि उनके खिलाड़ियों में कॉन्फिडेंस बना रहे। जहां कोलकाता अपने पहली जीत दर्ज करके प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई, वहीं राजस्थान दोनों मैच हार कर आखिरी पायदान पर चली गई।
यह भी पढ़ें Tanmay Shrivastava: IPL खिलाडी से बने Umpire
Pingback: SRH Vs LSG: रोमांचक मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया