You are currently viewing WPL MI Vs GG: रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को 9 रन से हराया।

WPL MI Vs GG: रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को 9 रन से हराया।

WPL MI Vs GG: रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को 9 रन से हराया।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे Mumbai Indians और Gujrat Giants के बीच खेले गए रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को 9 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर पहुँच गई।

WPL MI Vs GG: टॉस से फ़ायदा नहीं उठा सकी गुजरात की टीम

गुजरात के कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो की उम्मीद के हिसाब से सही साबित नहीं हुआ। हालाँकि कप्तान एश्ले गार्डनर ने दूसरी ओवर की आखरी बॉल पर अमेलिया केर को रन आउट कर मुंबई को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नैट साइवर-ब्रंट ने ओपनिंग बल्लेबाज हेले मैथ्यूज़ के साथ मिलकर 29 रनो की साझेदारी की इसके बाद हेले मैथ्यूज़ (27) भी प्रिया मिश्रा की बॉल पर विकेट कीपर बेथ मूनी को कैच थमा बैठी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नैट साइवर-ब्रंट के साथ मिलकर 59 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को संभाला। अपनी फील्डिंग से मुंबई को पहला झटका देने वाले एश्ले गार्डनर ने अपनी गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और सेट बल्लेबाज नैट साइवर-ब्रंट (38) को खुद की ही बॉल पर कैच लेकर उसे चलता किया। उसके बाद हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत कौर (27) के साथ मिलकर 33 रनो की साझेदारी कर टीम के स्कोर को बढ़ाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 54 रनो की शानदार पारी खेली। वो 19वे ओवर के दुसरी बॉल पर आउट हुई तब तक टीम का स्कोर 166 रन हो चूका था।

WPL MI Vs GG: हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी

टॉस हार कर जब मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उनका पहला विकेट मात्र 17 रन के स्कोर पर अमेलिया केर (5) के रूप में गिरा। उन्हें कप्तान एश्ले गार्डनर ने रन आउट किया। पहला विकेट से टीम संभाली ही थी की 46 रन के भीतर दूसरा विकेट हेले मैथ्यूज़ (27) के रूप में गिरा। 50 रन के अंदर दोनों ओपनर आउट होकर जा चुके थे। उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नैट साइवर-ब्रंट(38) के साथ मिलकर 59 रन और अमनजोत कौर (27) के साथ मिलकर 33 रनो की साझेदारी कर टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गई। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 रनो की कप्तानी पारी खेली जिसमे 9 चौके शामिल थे।

WPL MI Vs GG: काम नहीं आई भारती फुलमाली की पारी

WPL MI Vs GG

 

179 रनो के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात के टीम को पहला 15 रन के स्कोर पर झटका बेथ मूनी (7) के रूप में लगा। ये तो बस शुरुआत थी। देखते ही देखते गुजरात का स्कोर 70 रन पर 5 हो गया। 11 ओवर के पहले ही आधी टीम आउट हो चुकी थी। दूसरा विकेट काश्वी गौतम (10) उसके बाद तीसरा विकेट कप्तान एश्ले गार्डनर (0) पर लगा। वो इस मैच में खाता भी नहीं खोल सकी। इसके बाद चौथा विकेट हरलीन देओल (24) के रूप में लगी। कुछ अच्छी लगाने के बाद फ़ोबे लिचफ़ील्ड (22) भी शबनिम इस्माइल की बॉल पर बोल्ड होकर चलते बनी। यहाँ से लग रहा था की टीम मुश्किल से 100 रन का अकड़ा तक पहुंच पाएगी। लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आई भारती फुलमली ने ताबड़तोड़ 25 गेंदों में 61 रनो की पारी खेली जिसमे 8 चौके और 4 छक्का शामिल था। जिनकी बदौलत गुजरात इस मैच में अच्छे से लड़ाई कर सकी।

WPL MI Vs GG: Player Of The Match

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को शानदार 54 रनो की पारी के लिए उन्हें Player Of The Match अवार्ड दिया गया।

WPL MI Vs GG: हेले मैथ्यूज़ के आल राउंड प्रदर्शन से जीता मुंबई

इस मैच में मुंबई की हेले मैथ्यूज़ ने बेहतरीन आल राउंड खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी में 27 रनो की पारी खेली जिसमे 3 चौके और 2 छक्का शामिल था। वहीं गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 38 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमे एक विकेट बेथ मूनी (7) शामिल था।

ये भी पढ़ें Net Worth Of Rohit Sharma: कितनी सम्पति के मालिक है रोहित शर्मा

Ind Vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी 2025

 

This Post Has One Comment

Leave a Reply