You are currently viewing WPL RCB Vs MI: रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने मुंबई को 11 रन से हराया

WPL RCB Vs MI: रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने मुंबई को 11 रन से हराया

WPL RCB Vs MI: रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने मुंबई को 11 रन से हराया

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 का विशाल स्कोर बनाया जिसे मुंबई बना न सकी और 11 रन से मैच हार गई।

WPL RCB Vs MI: गलत साबित हुआ टॉस का फैसला

मुंबई के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो की सही साबित नहीं हुआ। हालाँकि मुंबई के गेंदबाज हेले मैथ्यूज़ ने सब्भिनेनी मेघना (26) को आउट कर बेंगलुरु का पहला विकेट 50 रन के भीतर गिरा दिया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आई एलिस पेरी और कप्तान स्मृति मंधाना ने मुंबई के गेंदबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। दोनों ने शानदार 59 रनो की साझेदारी कर डाली। अमेलिया केर ने  सेट बल्लेबाज स्मृति मंधाना (53) को आउट कर इस साझेदारी को तोडा। स्मृति मंधाना को आउट कर मुंबई के गेंदबाज अभी ख़ुशी मना ही रहे थे। उसके बाद एलिस पेरी ने अपना कहर बरसाना शुरू किया। उन्होंने 49 रनो की शानदार नॉट आउट पारी खेली जिसमे 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। साथ ही अगले बल्लेबाज ऋचा घोष (36) के साथ मिलकर 53 रनो की साझेदारी कर डाली।

WPL RCB Vs MI: टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी की पारी काम नहीं आई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज को स्नेह राणा ने पहले पॉवरप्ले में ही आउट कर दिया । पहला विकेट हेले मैथ्यूज़ (19) और दूसरा विकेट अमेलिया केर (9) बनकर आउट हो गई। ओपनिंग बल्लेबाज को जल्दी आउट कर देने के बाद लगा की अब मुंबई मुश्किल में लग रही थी। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आई नैट साइवर-ब्रंट (69) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) के साथ मिलकर 51 रनो की साझेदारी की लेकिन फिर हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद किसी भी बल्लेबाज ने नैट साइवर-ब्रंट का साथ नहीं दिया और टीम 199 रन के जवाब में 20 ओवर में 188 रन ही बना सकी और 11 रनो से मैच हार गई। नैट साइवर-ब्रंट के 69 रनो के बदौलत वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई। वो 416 रन बनाकर टॉप पर बनी हुई हैं। जिसमे उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं।

WPL RCB Vs MI: एलिस पेरी ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया

सब्भिनेनी मेघना के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी एलिस पेरी ने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ 59 रनो की साझेदारी की। उसके बाद ऋचा घोष के साथ 50 रनो की साझेदारी की और टीम के स्कोर को रुकने नहीं दिया। उन्हें इस मैच में 49 रनो की नॉट आउट पारी खेली जिसमे उनके बल्ले से 5 चौके और एक 1 छक्का निकला और गेंदबाजी में दो विकेट लिया जिसमे एक बड़ी विकेट नैट साइवर-ब्रंट (69) का भी शामिल था।

WPL RCB Vs MI: मुंबई हार कर भी जीत गई और बेंगलुरु जीत कर भी हार गई

WPL 2025 के टूर्नामेंट में बेंगलुरु ने मुंबई को हरा दिया लेकिन इसका फ़ायदा बेंगलुरु को नहीं हुआ क्योकि बेंगलुरु के इस समय मात्र 6 पॉइंट है। वो इस टूर्नामेंट में सिर्फ तीन ही मैच जीत सकी जिसके कारण वो पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर में आ चुकी है। वहीं मुंबई पांच मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुँच गई। कल मुंबई का प्लेऑफ में मुकाबला गुजरात से होगा।

WPL RCB Vs MI: Player Of The Match

बेंगलुरु की स्नेह राणा को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें Player Of The Match का अवार्ड दिया गया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने मुंबई के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज हेले मैथ्यूज़ (19) और अमेलिया केर (9) को पहले पॉवरप्ले के अंदर आउट किया।

ये भी पढ़ें WPL MI Vs GG: रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को 9 रन से हराया।

Net Worth Of Rohit Sharma: कितनी सम्पति के मालिक है रोहित शर्मा

 

Leave a Reply