युजवेंद्र चहल की 4 विकेट की वजह से पंजाब ने लौ स्कोरिंग मैच में कोलकाता को 16 रनो से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 111 रनो का मामूली टारगेट दिया लेकिन कोलकाता उसे बना नहीं सकी और मुकाबला 95 रनो पर ही आल आउट हो गई।
PKBS Vs KKR: पंजाब किंग्स की पारी
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो की कुछ देर तक सही साबित हुआ। दोनों ओपनर ने तेज पारी खेली जहां प्रियांश आर्य 22 रन बनाकर आउट हुए वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 30 रनो की पारी खेली। उनके आलावा नेहल वढेरा(10), शशांक सिंह(18) और जेवियर बार्टलेट(11) रन बनाए।
PKBS Vs KKR: प्रियांश आर्य ने खेली तेज पारी
पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने तेज पारी खेली उन्होंने 22 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके आलावा उन्होंने पहले विकेट के लिए 39 रनो की साझेदारी भी की। चेन्नई के खिलाफ शतक के बाद प्रियांश आर्य के बल्ले से एक भी अर्धशतक या शतक नहीं आया है।
PKBS Vs KKR: प्रभसिमरन सिंह ने खेली पंजाब की तरफ से सबसे बड़ी पारी
प्रभसिमरन सिंह ने इस मैच में 30 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमे 2 चौके और 3 छक्का शामिल था।
PKBS Vs KKR: खाता भी नहीं खोल सके श्रेयस अय्यर
पिछले मैच में सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ 82 रनो की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके और 0 रन पर आउट हो गए उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया।
PKBS Vs KKR: हर्षित राणा ने की बेहतरीन गेंदबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने इस मैच में 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए उनके आलावा सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को 2 -2 विकेट मिले और वैभव अरोरा और एनरिक नोर्त्जे को 1 -1 सफलता मिली।
PKBS Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
लौ स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही दोनों ओपनर्स दहाई तक नहीं पहुंच सके और मामूली स्कोर पर आउट हो गए जहां सुनील नारायण(5) और क्विंटन डी कॉक 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये अजिंक्य रहाणे ने 17 और अंगकृष रघुवंशी ने 37 रनो की पारी खेल कर टीम को संभाला लेकिन उसके बाद दोनों आउट हो गए। इसके बाद सिर्फ आंद्रे रसेल ही दहाई के स्कोर पर पहुँच सके उन्होंने 17 रन बनाए।
PKBS Vs KKR: दहाई तक नहीं पहुँच सके दोनों ओपनर
लौ स्कोर टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही दोनों ही ओपनर्स बहुत जल्दी ही आउट हो गए। जहां क्विंटन डी कॉक(2) बनाकर आउट हो गए। वहीं सुनील नारायण भी 5 रन बनाकर मार्को जैन्सन की बॉल पर बोल्ड होकर चलते बने।
PKBS Vs KKR: अजिंक्य रहाणे रहे फ्लॉप
कोलकता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे इस मैच में फ्लॉप रहे उन्होंने इस मैच में 17 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।
PKBS Vs KKR: अंगकृष रघुवंशी ने कुछ देर तक पारी को संभाला
अंगकृष रघुवंशी ने इस मैच में 37 रनो की पारी खेल टीम को संभाला इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्के निकले। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 55 रनो की साझेदारी की और टीम को संभाला।
PKBS Vs KKR: युजवेंद्र चहल ने की बेहतरीन गेंदबाजी
पंजाब की तरफ से युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमे कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी का विकेट शामिल था। उनके आलावा मार्को जैन्सन को 3 और मार्को जैन्सन, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को 1 -1 सफलता मिली।
PKBS Vs KKR: Points Table
पंजाब किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में भी काफी बदलाव आए है। जहां मैच जीतने के बाद पंजाब चौथे नंबर पर पहुंच गयी वहीं हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स छठे नंबर पर जा पहुंची।
ये भी पढ़ें LSG Vs CSK: अपने होम ग्राउंड में 5 विकेट से हारी लखनऊ सुपर जाइंट्स
Pingback: DC Vs RR: सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को हराया